#Bhiwani #Pond #Dwowned #Children <br />Bhiwani में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। Behl में एक दर्दनाक हादसे में Three Children की पानी के Pond में Drowned से मौत हो गई है। तीनों बच्चों को पानी से बाहर भी निकाला गया मगर तब तक देर हो चुकी थी। हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ। युवकों को डूबता देख गांव के युवाओं ने अपनी जान की परवाह न करते हुए छलांग लगा दी और काफी देर बाद गड्ढे में धंसे तीनों बच्चों को पुलिस के जवानों के साथ मिलकर तलाश कर बाहर निकाला गया।<br />